राजस्थान के सभी नर्सेज के लिए भी बने सुरक्षा नियम: लक्की ब्यावट

पंकज पोरवाल | 31 Mar 2022 06:52

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व मे सेकड़ो नर्सेज जिला कलेक्ट्रि पहुंचे। यूनियन के संरक्षक महेंन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की राजस्थान मे हो रही घटनाओ को देखते हुवे नर्सेज मे भी भय का माहौल है. अतः आज नर्सेज संवर्ग ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ज्ञापन मे मांग करी है की नर्सेज की पुख्ता सुरक्षा के लिए डॉक्टरों की तरह ही नर्सेज के लिए कानून बनाया जावे। मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष निरंजन चम्पावत ने बताया की ज्ञापन मे सर्व प्रथम तो राजस्थान के सभी नर्सेज जिनको आपने नर्सिंग ऑफिसर और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की पदवी प्रदान करी उसके और 2004 बाद वाले सभी कार्मिको को उनके जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफा पुरानी पेंशन लागू करने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद दिया गया। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लक्ष्कार ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री मंत्री राजस्थान के सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को मरीजो को कही भी कभी भी किसी भी मरीज को प्रथम दृष्टया देखना पड़ता है, ऐसे मे नर्सिंग ऑफिसर्स के हाथ बंधे होने से मरीजों को गुणवता पूर्वक प्राइमरी इलाज देने से नर्सिंग ऑफिसर्स डरता है क्योंकि नर्सिंग ऑफिसर्स के पास दवा लिखने और रखने का अधिकार है ही नही. अतः आपसे प्रार्थना है की सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को दवा लिखने और रखने का अधिकार दिलाया जावे। यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सुनील व्यास ने बताया की ज्ञापन मे मांग की गई कि राजस्थान सरकार की और से निकाली गयी नियमित भर्ती 2018 मे शेष रहे कार्मिको को जल्द नियुक्ति दे कर पदस्थापन किया जावे। वही यूनियन की महिला प्रमुख अनिता चैधरी और गीता प्रजापत ने बताया की कोविड स्वास्थ्य सहायक एवं छत्भ्ड और अन्य मद मे लगे नर्सिंग कार्मिको का न्यूनतम वेतन 26500 किया जावे। यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा ने बताया की ज्ञापन मे यह भी मांग की कि राजस्थान सरकार द्वारा नर्सिंग अधीक्षक पद को राजपत्रित करार दिया जाकर नर्सिंग संवर्ग को सम्मान जनक केडर दिलाया जावे। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री दिलखुश् वर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष हिम्मत जोशी, उपाध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया, अस्विनि पराशर, अंकित काबरा, कुलदीप जीनगर, राकेश जोशी, प्रदीप आचार्य, गोविंद सिसोदिया, दिनेश तिवारी, प्रेम जाट, सीमा मीना, मनीष शर्मा, गिरिराज लढ्ढा, मनोज धाकड़, कोविड स्वास्थ्य संग के जिला संयोजक लखन राव, अवधेश तिवारी, शहर अध्यक्ष मयंक वैष्णव, कॉलेज टीचर भेरू लाल खटिक, भानु प्रताप सिंह, टीचर सोनू कुमार खटिक, राहुल शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, ललिता छिपा, सीमा मेघवाल सहित कई नर्सेज उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C