अब हर तरह की जांच व दवाएं निःशुल्क मिलने से गरीब की सेहत और सुरक्षा:डांगी

महेन्द्र नागौरी | 01 Apr 2022 05:03

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। कंग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भीलवाड़ा से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी अनिल डांगी ने राजस्थान में एक अप्रेल से सभी राजकीय चिकित्सालयों में ओपीडी पर्ची से लेकर महंगी जांचे तक सभी फ्री कर देने का स्वागत करते हुए इसे निर्धन वर्ग की सेवा एवं जनहित की दृष्टि से क्रांतिकारी कदम करार दिया है। 

उन्होंने कहा कि राज्य के वर्ष 2022-23 के बजट में लिए गए इस निर्णय की अनुपालना एक अप्रेल से शुरू हो गई है। इसके तहत राज्य सरकार ने एक अप्रेल से सभी सरकारी चिकित्सालयों में सभी तरह का उपचार एवं जांचें फ्री करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत भीलवाड़ा जिले सहित राज्य में सभी जगह मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्र तक किसी भी तरह के चिकित्सा लय में रोगी को उपचार के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाले दस रूपए से लेकर 8 हजार रूपए के शुल्क वाली एमआरआई, सिटी स्कैन, डायलसिस जैसी महंगी जांचों के लिए भी रोगी को एक रूपया भी नहीं देना होगा। 

  वर्तमान में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना होने के बावजूद सरकारी अस्पतालों में कई तरह की जांच व दवाईयों के लिए शुल्क देना पड़ता था लेकिन अब किसी तरह की जांच व दवा के लिए शुल्क नहीं लेने से गरीब व कमजोर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएगी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी के लिए हर तरह का उपचार पूर्णतया निःशुल्क कर गरीब की सेवा के अपने वादे को धरातल पर साकार किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य की कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर साबित किया है कि वह आमजन की परवाह करने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में विश्वास रखने वाली सरकार है। 

डांगी ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ राजस्थान के बजट में समाज के हर वर्ग की प्रगति व भलाई के लिए जो प्रावधान किए गए है उसके बारे में आमजन को जागरूक करने के साथ यह बताए कि किस तरह सरकार समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए अथक परिश्रम कर रही है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C