मालियों के मंदिर से बैलगाड़ी के रथ में सवार होकर निकला चारभुजा नाथ का बेवाण

पंकज पोरवाल | 02 Apr 2022 03:04

कल्किपुरा, माणिक्य नगर माली खेड़ा सहित कई जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत, प्रभात फेरी के भजनों पर झूमते हुए खेली गुलाल

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज,भीलवाड़ा। फुलेरिया माली समाज संपत्ति ट्रस्ट भीलवाड़ा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन अमावस्या पर श्री चारभुजा नाथ मंदिर कल्किपुरा से चारभुजा नाथजी का बेवान महाआरती व प्रसाद भोग लगने के बाद बैलगाड़ी के रथ में सवार होकर बैंड बाजों के अभिवादन में माणिक्य नगर माली खेड़ा क्षेत्र में भ्रमण किया। इस अवसर पर चारभुजा नाथ ने बेवान में भक्तों व समाज बंधुओं को घर-घर जाकर दर्शन दिये। जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ गुलाल खेलते हुए, आरती उतार कर स्वागत अभिनंदन किया। भक्तजनों ने भ्रमण के दौरान चारभुजा नाथ के जयकारों व प्रभात फेरी के भजनों पर झूमते हुए गुलाल खेली। साथ ही क्षेत्र में स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर माणिक्य नगर माली खेड़ा, चामुंडा माताजी के मंदिर, पंचमुखी बालाजी मंदिर पर आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई। समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह प्रसाद अल्पाहार वितरण किया, दुर्गा शक्ति की बालिकाओं ने भी प्रस्तुति दी ।बेवान भ्रमण करते हुए मध्य रात्रि में पुनः निज मंदिर पहुंचा जहां महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व श्रद्धालु गीतों पर झूम उठे। अध्यक्ष दौलत माली, सचिव दिनेश माली कोषाध्यक्ष पुषालाल तुन्दवाल भेरू पटेल सहित शंभूलाल,कन्हैया लाल गढ़वाल, नारायण, मूलचंद, कैलाश, कालू मोरी, सागर दगदी, सुमित, संपत, मुकेश गोयल, छगन रागसिया, पिंटू चुलिवाल, शम्भू पारेता, अनिल अलुदिया, बाबू तुंगरिया, राजेश पारेता, श्याम लाल रागसिया, दिनेश मोरी, दुर्गालाल ट्रस्टीगन व समाज के गणमान्य व्यक्ति, युवा व महिलाएं सहित सेकड़ो की संख्या में समाज जन ने उत्साह व उमंग से भाग लिया। कालू नोकरी ने बताया की ऐसा एतिहासिक बेवाण पिछले 30 वर्षो बाद निकला और साथ ही बेवाण में पधारे सभी समाज जन और महिलाओ का आभार वक्त किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C