निकलेगी गणगौर की शाही सवारी

प्रकाश चपलोत | 04 Apr 2022 05:37

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ाजिले में प्रथम बार माहेश्वरी समाज द्वारा राजस्थान के प्रमुख पर्व गणगौर पर नगर माहेश्वरी महिला संस्थान अध्यक्ष भारती बाहेती व सचिव रीना डाड़ के नेतृत्व में अपनी सभी क्षेत्रीय सभाओं के साथ मिलकर गणगौर की शाही सवारी निकाल रहा है।कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी जतन हिंगड़ व स्नेहलता तोषनीवाल हैं। सह प्रभारी इंदिरा हेड़ा और चेतना जागेटिया ने बताया कि शाही सवारी मे हाथी-घोड़े, ऊँट, ढ़ोल-नगाड़े, व सजी हुई बग्गियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस भव्य शोभायात्रा में सभी माहेश्वरी महिला संगठनों व माहेश्वरी महिलाओं को सादर आमंत्रित किया गया है। शोभायात्रा चित्रकूट धाम से शाम 5 बजे शुरू होगी, जो शहर के सभी मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः चित्रकूट धाम पहुँचेगी। जहाँ अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जाएगा सभी क्षेत्रीय सभाओं के मध्य ईसर-गौरा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। समाज के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। तथा पुरुष संगठनों द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C