सामुदायिक कार्यक्रम का शुभारंभ, 8 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। महिला आश्रम कॉलेज में बीए बीएड द्वितीय वर्ष का सामुदायिक कार्यक्रम का शुभारंभ। प्राचार्य डॉक्टर शशि पांडे की उपस्थिति में मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रशिक्षित व्याख्याताओं के द्वारा 8 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विभागाध्यक्ष डॉ. ललिता एस धुपिया ने बताया कि यह कार्य छात्राओं को समुदाय में रहकर सीखना है जिससे वे एक अच्छे परिवार समाज का निर्माण कर सके और एक अच्छा नागरिक बन सके, 8 दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम प्रशिक्षित व्याख्याताओं के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसका मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें प्रथम दिन स्वरोजगार एवं बेस्ट टू वेस्ट सामग्री, दूसरे दिन विभिन्न समूह द्वारा सामग्री का निर्माण व प्रदर्शन, तीसरे दिन नुक्कड़ नाटक, चौथे दिन नाटक का प्रदर्शन एवं वृक्षारोपण, पांचवे दिन सोना मंदबुद्धि विद्यालय का भ्रमण, छठा दिन ललित कला की सामान्य जानकारी, सातवें दिन संतुलित भोजन की आवश्यकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, आठवें दिन कार्यक्रम का समापन छात्राओं के अनुभव द्वारा किया जाएगा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली कोर कमेटी की बैठक
- भाजपा द्वारा जिले में आजादी के अमृत महोत्सव पर 21 हजार तिरंगा फहराएंगे घर घर
- प्रदेशाध्यक्ष बनने के 15 महीने बाद पहली मुलाकात, अभी जिला-ब्लॉक के सभी पद खाली
- अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान का आयोजन
- कोली समाज संगठित रहकर शिक्षित बने- महामंडलेश्वर