आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस की चर्चा, शांति और सद्भाव की अपील

महेन्द्र नागौरी | 09 Apr 2022 07:25

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। शहर के प्रताप थाना पुलिस परिसर में शनिवार शाम को प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा की अध्यक्षता में सीलएजी बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में ईद , हनुमान जयंती , रामनवमी , महावीर जयंती , अम्बेडकर जयंती में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।  गोदारा ने कहा कि धार्मिक आयोजन शांति सद्भाव से मनाऐं। उन्होने सीएलजी सदस्यों से किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने की कहा।  उन्होंने आगामी पर्व शांति और सद्भावना से मनाने की अपील की। बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। 

बेठक में सीएलजी सदस्यों ने ये दिए सुझाव:-

शहर के गांधीनगर में सायकालीन गस्त व्यवस्था बढाने , ट्रांसपोर्ट नगर में कबाडियों द्वारा आम रोड पर सामान बिखेर देने से आने जाने वाले को परेशानी होने , मानसरोवर रोड पर असामाजिक तत्वों के बैठे रहने , हेमू कालोनी पार्क के पास ठेले वाले अव्यवस्थित खड़ा करने से असुविधा होने की बात कही जिस पर पर थानाधिकारी गोदारा द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त सभी समस्याओं पर जल्द कार्यवाही कर कानूनी कदम उठाये जायेंगे एव आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी।  इस दौरान महिला सदस्य कांता देवी, आशा जाट, बरखा विजयवर्गीय, हरीश मानवानी, धीरेन्द्र सिंह, शरीफ मोहम्मद, रोशन सिंह, गजेन्द्र सिंह, दीपक बोराना, इस्माइल कुरैशी, गोपाल सुवालका जीतेन्द्र सिंह सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद रहे

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C