निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

दिनेश कुमार सुवालका | 10 Apr 2022 07:29

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जिले के बनेड़ा क्षेत्र के डाबला मे छोटा बस स्टैंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाबला व आसपास के दर्जनों मरीजों ने आंखों से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि की जांच कराई। नेत्र जांच चिकित्सा शिविर गोमाबाई नेत्रालय नीमच के तत्वाधान में किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ध्रुव पाठक डॉ मुकेश मेहता एवं डॉ ऋषभ शर्मा ने कुल 360 नेत्र रोगियों की जांच की गई। 57 रोगी नेत्र के सामान्य रोग से पीड़ित थे जिन्हें उचित उपचार एवं परामर्श दिया। वहीं मोतियाबिंद के 135 रोगियों का ऑपरेशन 10-11 मई को गोमाबाई नेत्रालय में मरीजों का निःशुल्क किया जाएगा। वही 108 नेत्र रोग के रेफर केस सामने आए। जिन्हें अगले 15 दिन के भीतर गोमाबाई नेत्रालय में निशुल्क जांच कराने की सलाह दी। तथा 60 केस चश्मा के नंबर से संबंधित थे। नेत्र जांच चिकित्सा शिविर में गोमाबाई नेत्रालय की 32 सदस्यों की मेडिकल टीम सहित डाबला सरपंच प्रद्युम्न सिंह राठौड़ कासोरिया पूर्व सरपंच गुलाब ओझा दीपक जोशी हेमराज गढ़वाल राजू कालेल हेमराज बराला बृज मोहन कुमावत लंकेश पंडित जगदीश जांगिड़ शांतिलाल जोशी श्री राम बलाई एवं सभी कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C