अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग, एनएसयूआई ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) के पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य यादव के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर को स्थानीय माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में उचित रख-रखाव व अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा में देखरेख के अभाव में गाजर-घास बड़ी हो चुकी है, व्यवस्थित साफ-सफाई नहीं होने से मच्छर व अन्य जीव-जन्तुओं से छात्र-छात्राओं को गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा है। काफी समय से महाविद्यालय भवन व परिसर में पुताई भी नहीं हुई है। जिला कलेक्टर से महाविद्यालय में उचित रख-रखाव व अव्यवस्थाओं में अतिशीघ्र सुधार की मांग की गई।ज्ञापन देने के दौरान एन.एस.यू.आई. पश्चिम ब्लॉक उपाध्यक्ष विशाल गवारिया, आशु सिंह राजपूत, किशन गवारिया, चिन्टु, निरंजन सिंह, राजेन्द्र माली, आदि सहित कई एनएसयूआई. पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- कांग्रेसजनों ने गांधी व शास्त्री को किया याद, किए श्रद्धासुमन अर्पित
- शाहपुरा के वार्ड 9 में पार्षद मिश्रा ने काढ़ा का किया वितरण
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को सफल बनाने के लिए मिशन मोड में हो कामः-जिला कलक्टर
- नवरात्र व रमजान की साथ शुरूवात: इस बार 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र व 3 से शुरू होगा माह-ए-रमजान, 10 को रामनवमी
- फूले आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक कल