जैन मुनियों का लिरडिया विद्यालय में भावभरा स्वागत व प्रवचन

धर्मेन्द्र कोठारी | 29 Apr 2022 06:36

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती सुशिष्य शासन मुनि हर्षलाल स्वामी "लाछुड़ा" एवं सहवर्ति मुनि आनन्द कुमार "कालू" का आज दिनांक 29/4/2022 को मांडल से विहार कर लिरडिया(मांडल) रा.उ.प्रा.विद्यालय में पधारे। शासन मुनि हर्षलाल स्वामी की आज्ञा लेकर मुनि आनन्द कुमार "कालू" विद्यालय के प्रांगण में प्रवचन हेतु पधारे, लिरडिया के सरपंच देवालाल जाट के सानिध्य में प्रवचन का आयोजित किया गया। मुनि आनन्द कुमार "कालू" ने अपने प्रवचन मे नशा मुक्ति, नैतिक जीवन व सद्भावनापूर्वक जीने की छात्र छात्राओं को प्रेरणा दी।

मुनि ने कहा कि आचार्य महाश्रमण की अहिंसा यात्रा जो अनवरत चल रही है जिसमें नशा मुक्ति, नैतिकता व सद्भावना की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुए एवं बच्चों को प्रेरणा देते हुए नशा मुक्ति व नैतिकता का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय में 175 के करीब छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। दोनो मुनिद्वय का भावभरा स्वागत विधालय (प्र.अ.) सुरेंद्र कुमार सोनी ने किया। प्रधानाध्यापक ने अपने उद्धबोधन में छात्रों को मुनिद्वय द्वारा बताए मार्ग को अपने जीवन मे उतारने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं मनप्रीत कौर बरार,संजू कुमारी शर्मा,सविता सैनी,नशीम बानू काजी उपस्थित थे।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C