मतदान व मतगणना की तिथि में संशोधन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 29 Apr 2022 07:08

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडापंचायत उपचुनाव माह मई 2022 के निर्धारित कार्यक्रमानुसार मतदान दिनांक 8 मई 2022 (रविवार) एवं मतगणना दिनांक 9 मई 2022 (सोमवार) को अधिकांश मतदान केन्द्र में कक्षा 5 एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियो की बोर्ड की वार्षिक परीक्षा आयोजित होने से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान व मतगणना की तिथियों में निम्नानुसार संशोधन किया है।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा. राजेश गोयल ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यो के लिए मतदान 10 मई 2022 (मंगलवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना जिला परिंषद सदस्य की जिला मुख्यालय पर व पंचायत समिति सदस्य की पंचायत समिति मुख्यालय पर 11 मई 2022 (बुधवार) को प्रातः 9 बजे से होगी। सरपंच व पंच का मतदान 7 मई 2022 (शनिवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। तथा सरपच व पंच हेतु मतगणना पंचायत मुख्यालय पर 7 मई 2022 (शनिवार) को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी । उपसरपंच का चुनाव 8 मई 2022 (रविवार) को होगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C