एक युवक ने 100 लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। शहर के उपनगर सांगानेर में बुधवार रात को जब दो युवकों पर हमला करने के बाद बाइक जलाई गई थी उसी रात इस क्षेत्र में अपने घर लौट रहे एक युवक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था। रात को युवक अस्पताल में उपचार कराने के बाद अपने घर चला गया था। उसने अब इसकी सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने इस संबंध में युवक की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुभाष नगर पुलिस के अनुसार सांगानेर के शाहपुरा रोड निवासी सांवरमल उर्फ संजय कीर पुत्र कैलाश कीर ने बताया कि 4 मई की रात को करीब 10 बजे वह अपने घर से सांगानेर क्षेत्र के जिम जा रहा था। इस दौरान रास्ते में नाड़ी के पास सौ से डेढ़ सौ लोगों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया जिससे उसे चोटें आईं। सांवरमल ने इस संबंध में अबरार अंसारी, शाकिर अंसारी, आदिल उर्फ कागला, मुबारक मंसूरी व अनवर सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले में बुधवार रात दो युवकों पर हुए हमले के बाद हंगामा करने वाले युवकों पर संदेह कर रही है और इस संबंध में भी जांच की जा रही है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- माली समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की 131 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
- प्रशासन शहरों के संग अभियान में दी छूट रहेगी जारी, सरकार ने 31 मार्च तक रखा बरकरार
- संस्कार भारती का भारत पूजन व सम्मान समारोह का आयोजन
- 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू, कलश यात्रा को दिखाई विधायक ने हरी झंडी
- देव दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया, मंदिरों में हुई विशेष पूजा व दीपदान