तापड़िया हत्या कांड: मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी, मामले में लिप्तअधिकारियों को निलंबित करने की मांग

महेन्द्र नागौरी | 13 May 2022 04:36

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। हाल ही में दलित युवक आदर्श तापड़िया हत्याकांड में नामजद मुख्य आरोपियों को पुलिस अधिकारियों द्वारा षडयंत्र पूर्वक मिलीभगत कर छोड़े जाने के मामले में लिप्त अधिकारियों को निलंबित करने की कार्रवाई को लेकर भाजपा एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल के गणेश प्रजापत विजय ओझा राजकुमार शर्मा हिंदू जागरण मंच के सुभाष बाहेती भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की ।

 सोपे ज्ञापन मे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 10 मई को दलित युवक आदर्श तापड़िया हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पुलिस थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराने एव घटना के तुरंत पश्चात पुलिस थाना सिटी कोतवाली द्वारा नामजद आरोपी टोनी पठान को उसके घर से पकड़ कर कोतवाल द्वारा अपनी गाड़ी में बिठाया गया और उसका मोबाइल कोतवाल द्वारा जप्त किया गया था लेकिन कोतवाल डीपी दाधीच पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बेरवा एएसआई साबिर मोहम्मद द्वारा आरोपियों से मिलीभगत कर बीच रास्ते में फजले रउफ उर्फ लुत्फी से तथा अन्य लोगों से बातचीत कर सिटी कोतवाली की गाड़ी से टोनी पठान को गोपालपुरा कम्युनिटी हॉल के सामने ही छोड़ दिया गय।

 घटना में नामजद आरोपी इब्राहिम पठान को रात्रि 1:00 बजे के लगभग सिटी कोतवाली में समाज सेवी फजले रउफ जो सिटी कोतवाली में था, जो इस मामले का मुख्य षड्यंत्रकारी आरोपी है जिसे पुलिस अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बजाय छोड़ा गया जिससे उक्त सभी पुलिस अधिकारियों मिलीभगत रही है..?

 प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि उक्त सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच कार्रवाई कर उक्त प्रकरण में नामजद आरोपी षड्यंत्र में शामिल होने के बावजूद आरोपियों को फरार करने तथा तथ्यों व सबूतों के साथ छेड़छाड़ व छुपाने तथा विधि विरुद्ध कार्य कर अपराधियो को संरक्षण देने के मामले में निलंबित किया जावे।11 मई को जिला प्रशासन के साथ हुई वार्ता अनुसार तय मुआवजा राशि आज ही दिलाई जावे ।

प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि

यदि उक्त मांगें शीघ्र स्वीकार नही कि गई तो 14 मई से जिले भर में आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C