बुद्ध पूर्णिमा पर किया भगवान सांवलिया सेठ का मनमोहक श्रंगार

पंकज पोरवाल | 17 May 2022 07:52

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में भगवान सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया गया। संस्थान के प्रचार सचिव दिलीप व्यास एवं मंदिर प्रबंध समिति के गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान के मुरली मनोहर रूप के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में पुजारी दीपक पाराशर ने भगवान सांवलिया सेठ का मुरली मनोहर रूप में श्रृंगार किया और उन्हें बांसुरी अर्पित की। इस मौके पर सुख शांति की कामना को लेकर पुजारी दीपक पाराशर ने सपत्नीक हवन भी किया। पंडित रमाकांत शर्मा के मंत्रोच्चार के बीच हुए हवन में सुख शांति की कामना को लेकर देशी घी की आहुति दी गई। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम दादा का भी विशेष सहयोग रहा। उधर माधव गौशाला में नियमित रूप से गोसेवा भी जारी है। स्वयंसेवक गो स्थानक की साफ-सफाई करने के साथ ही वहां से गोबर एकत्रित कर रहे हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C