तेयुप भीलवाड़ा का वार्षिक अधिवेशन अयोजित कमलेश सिरोहिया बने अध्यक्ष

धर्मेन्द्र कोठारी | 23 May 2022 06:52

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ातेरापंथ युवक परिषद संस्था का वार्षिक अधिवेशन महाप्रज्ञ भवन आजाद नगर में आयोजित हुआ ।

तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित महता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के उच्चारण से शुरू हुआ दीपांशु झाबक ने विजय गीत का संगान किया ।

तेयुप अध्यक्ष संदीप चोरडिया ने सभी का स्वागत करते हुए भीलवाडा में आयोजित आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद के सभी साथियो के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया । मंत्री पीयूष रांका ने संस्था द्वारा वर्ष 2021-22 में किये गए सेवा कार्यो की गति प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । आय व्यय का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष राकेश कांठेड़ ने प्रस्तुत किया ।

तत्पश्चात मंच चुनाव अधिकारी अशोक सिंघवी एवं सुनील दक तथा अभातेयुप से आये केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक लक्की कोठारी एवं जितेश पोखरना को सौंप दिया गया जिन्होंने तेयुप अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार कमलेश सिरोहिया एवं मनीष बोरदिया का मतदान प्रकिया शुरू की ।

चुनाव प्रक्रिया सम्पन होने पर कमलेश सिरोहिया को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया मतदान में कुल 311 वोट पड़े जिसमें कमलेश सिरोहिया को 188 मत एव मनीष बोरदिया को 123 मत मिले और 65 मतों से कमलेश सिरोहिया को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।

कमलेश सिरोहिया के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर तेरापंथ सभग के अध्यक्ष भेरू लाल चोरडिया, मंत्री शुभकरण चोरडिया, महिला मंडल अध्यक्ष मीना बाबेल, मंत्री रेणु चोरडिया, तेरापंथ चातुर्मास व्यवस्था समिति भीलवाड़ा के अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया, महामंत्री निर्मल गौखरू, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप चोरड़िया मंत्री पीयूष रांका, तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म के अध्यक्ष राकेश सुतरिया, मंत्री अजय नोलखा तेयुप के पूर्व अध्यक्ष अमित महता एव तेरापंथ युवक परिषद के सभी सदस्यों ने हर्ष के साथ बधाई दी और आशा व्यक्त की कमलेश सिरोहिया के आगामी कार्यकाल में तेरापंथ युवक परिषद भीलवाड़ा एक नया इतिहास रचेगी ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C