शृंगार-गौरी का केस सुनने योग्य है या नहीं:विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने त्यागा अन्न, ज्ञानवापी मामले की सुनवाई आज

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 26 May 2022 10:51

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, वाराणसी। वाराणसी के मां शृंगार गौरी-ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई गुरुवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट यह तय करेगी कि मां शृंगार गौरी से संबंधित मुकदमा सुनने लायक है या नहीं। कोर्ट का आदेश मुकदमे की आगे की सुनवाई की रूपरेखा तय करेगा। उधर, काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने अन्न का त्याग कर दिया है। मुस्लिम पक्ष सुनवाई में पहले पक्ष रख रहा है। हिंदू पक्ष अपनी दलील रख रहा है। आज वादी-प्रतिवादी पक्ष के 34 लोग कोर्ट में हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि ज्ञानवापी परिसर की एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट पर पक्षकार आपत्ति भी दाखिल कर सकते हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C