भीलवाड़ा में फिर हंगामा: शहर बंद कराने के लिए महारैली शुरू, महिला नेता को हिरासत में लेने के विरोध में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 26 May 2022 11:38

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। आदर्श तापड़िया हत्याकांड मामले में कलेक्ट्रेट के बाहर धरने में एक बार फिर से हंगामा हो गया। इस धरने में भाजपा की एक महिला नेता ने टिप्पणी कर दी जिसका वीडियो शहर में तेजी से फैल गया। एहतियात के तौर पर कोतवाली पुलिस ने महिला नेता को हिरासत में ले लिया। इसको लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी कोतवाली थाने पहुंच गए तथा विरोध जताया। शहर में वार्ड 3 से भाजपा पार्षद पद की प्रत्याशी कोमल मेहता ने एक या दो दिन पहले कलेक्ट्रेट के आगे आदर्श तापड़िया हत्याकांड के लिए चल रहे धरने में अपना भाषण दिया था। इस भाषण में कोमल ने एक समुदाय पर टिप्पणी की। इसका वीडियो सामने आने के बाद मारूति नगर निवासी सिकंदर अली ने कोमल के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने कोमल को हिरासत में ले लिया। पुलिस अभी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है

कोेमल मेहता की रिहाई सहित विभित्र मांगों को लेकर भीलवाड़ा बंद के आहान के बाद धरनास्थाल से महारैली शहर के लिए निकल गई है। भाजपा व हिन्दुसंगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि बंद की शांतिपूर्ण तरीके से अपील की जायेगी। जबरन बाजार बंद नही करवाया जायेगा। वही इससे पहले महिला नेता की गिरफ्तारी के विरोध में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू तेली, बजरंग दल के गणेश प्रजापत, राजकुमार आचलिय आदि जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वारा की सीढिया पर बैट गए थे। महिला को रिहा करने की मांग को लेकर विधायक और जिला अध्यक्ष काफी आक्रोशित नजर आए थे। 


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C