हत्याकांड के बाद पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज: सीओ सीटी हंसराज बैरवा व कोतवाल दाधीच का किया तबादला

पंकज पोरवाल | 27 May 2022 05:14

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी में 10 मई को शास्त्री नगर में आदर्श तापड़िया हत्याकांड के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी व पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर चल रहे धरने के बाद शुक्रवार को दो पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। पुलिस महानिरीक्षक ने आदेश जारी कर सीओ सीटी हंसराज बैरवा व कोतवाली थाना प्रभारी डीपी दाधीच का तबादला किया है। सीओ सीटी के बैरवा की जगह नरेंद्र दायमा को लगाया गया है। कोतवाल दाधीच की रेंज बदलकर अजमेर से जोधपुर कर दी गई थी। आदर्श तापड़िया हत्याकांड के बाद से यह दोनों पुलिस अधिकारी विवादों से घिरे हुए थे। भाजपा और हिंदू संगठनों की ओर से पिछले दो दिनों से आदर्श तापड़िया हत्याकांड को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया जा रहा है। संगठनों का आरोप था कि किसी नेता के दबाव में सीओ सीटी हंसराज बैरवा व कोतवाल डीपी दाधीच ने गिरफ्तार किए एक आरोपी को छोड़ दिया था। इसके बाद एसपी ने मामले की जांच सीओ सीटी के लेकर एएसपी चंचल मिश्रा को सौंप दी थी। गुरुवार को कोतवाली पुलिस की ओर से समुदाय विशेष पर टिप्पणी करने वाली भाजपा महिला नेता कोमल मेहता की गिरफ्तारी के बाद भाजपा व हिंदू संगठनों की ओर से विरोध ज्यादा तेज हो गया। ओर गुरुवार शाम से भीलवाड़ा बंद है। जिसके बाद दोनों अधिकारियों के यह आदेश निकाले गए है। दोनों अधिकारियों के तबादला होने पर आज चल रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने इसे सत्य की जीत बताया है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C