कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर बालकों के सर्वांगीण विकास का है उचित माध्यम: प्रेम शंकर जोशी

पंकज पोरवाल | 27 May 2022 05:20

कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट जोशी ने किया अवलोकन 

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वाधान में कुडोज किड्स स्कूल गायत्री नगर में 17 मई से 25 जून तक सीओ गाइड अनीता तिवारी के निर्देशन में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को सचिव एवं सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी ने अवलोकन किया। जोशी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर बालकों के सर्वांगीण विकास का उचित माध्यम है। विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण से कौशल विकास के साथ-साथ निबंध, भाषण, पोस्टर, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य, चरित्र, सेवा, स्वावलंबन की शिक्षा देकर बालकों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। प्रधानाचार्य मधुबाला यादव ने बताया कि शिविर में मेहंदी, पेंटिंग, डांस, ज्वेलरी मेकिंग, फ्लावर मेकिंग, सिलाई, पेपरमेंसी, डॉल मेकिंग, आत्मरक्षा प्रशिक्षण आदि विधाओं का दक्ष प्रशिक्षक लोकेश कुमावत, काजल शर्मा, अरुणा छिपा, गीतांजली, शिवप्रसाद धोबी द्वारा पूर्ण अनुशासन में व्यवस्थित रूप से गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। शिविर में प्रवेश 31 मई तक चालू है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C