विद्वत परिषद: एकेडमिक काउंसिल की बैठक संपन्न

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 31 May 2022 01:03

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। स्थानीय संगम विश्वविधालय में दिनांक 31 मई 22 को विद्वत परिषद (अकादमिक काउंसिल मीट) बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत से की गई। इसके बाद कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने पीएचडी रेगुलेशन 2022 के बारे में बताया जिसमे शोध पब्लिकेशन,शोध गंगा शोध चक्र, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, यूजीसी के नए नियम आदि के बारे में विस्तार से बताया। विश्वविद्यालय के सभी विभाग तथा स्कूल के डीन, डिप्टी डीन,हेड द्वारा शैक्षणिक कोर्स,सिलेबस आदि पर चर्चा तथा नए कोर्स एवं पाठ्यक्रम अनुमोदित किए गए। विद्वत परिषद की बैठक में परीक्षा नियंत्रक जगभूषण शर्मा ने नई परीक्षा मूल्यांकन प्रणाली को समझाया। शोध डीन प्रो राकेश भंडारी ने पीएचडी तथा शोध के संशोधित नियम को बताया। कुलसचिव प्रो राजीव मेहता ने बैठक को संचालित किया तथा बताया की बैठक में एकेडमिक विशेषज्ञ सदस्यों में प्रो बासुदेव मल्होत्रा,मेकेनिकल विभाग हेड जेसी बॉस इंस्टीट्यूट फरीदाबाद, डा एस आर मालू, एमपीयूएटी उदयपुर, तथा स्थानीय विश्वविध्यालय के सभी संकायों के डीन,डिप्टी डीन,विभाग प्रमुख  उपस्थित थे!

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C