स्मोक फायर से रंगारंग आयोजनों के साथ आगाज हुआ महिला क्रिकेट का

महेन्द्र नागौरी | 03 Jun 2022 09:38

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम के प्रायोजन में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता एमपीएल फीमेल दो दिवसीय 2 व 3 जून को इनडोर स्टेडियम क्रिक बॉक्स, रामेश्वरम के सामने हरनी महादेव रोड पर डे नाइट मैच का कुलफायर एवं स्मोक फायर, रंगारंग आयोजनों के साथ महिला क्रिकेट का अतिथियों ने शुभारंभ किया  

  महेश नवमी संयोजक केदार गगरानी ने बताया कि इस अवसर पर अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन उपसभापति ममता मोदानी, सीमा कोगटा, प्रीति लोहिया भारती भारती बाहेती, रीना डाड सहित वरिष्ठ महिलाएं मौजूद थी

सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि सभी टीमों के खिलाड़ियों जिसमें शास्त्री नगर, भोपाल गंज, तिलक नगर, संजय कॉलोनी, विजय सिंह पथिक नगर, बसंत विहार ,आरके आरसी व्यास कॉलोनी की टीमों द्वारा लाइन अप में रहकर राष्ट्रगान गाकर महिला क्रिकेट का भव्य शुभारंभ किया गया

भीलवाड़ा में सामाजिक स्तर पर पहला महिला क्रिकेट आयोजित किया जा रहा है प्रभारी निशा सोनी,मोना डाड, रश्मि कोगटा ,सुमन बिहानी, रोशन देवपुरा ने बताया कि 6 ओवर के मैच खेले गए जिसमें प्रत्येक टीम में 8 महिला क्रिकेट सदस्य जिसमें 4 युवतियां में चार महिलाएं सम्मिलित रही महिला क्रिकेट प्रायोजक चारभुजा मिनरल्स ,केशव पोरवाल हॉस्पिटल, महेश पब्लिक स्कूल, शुभम कॉलग्रुप ,सत्कार ग्रुप, महेश शिक्षा सदन, L2c जूनियर कॉलेज द्वारा सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह नगद पुरस्कार 500 दिए जाएंगे बेस्ट महिला क्रिकेट खिलाड़ी श्रेष्ठ टीमों को ट्रॉफी दि जाएंगी महेश नवमी सह संयोजक राजेंद्र पोरवाल, प्रदीप लाठी ने बताया कि दो दिवसीय महिला क्रिकेट 2 व 3 जून को डे नाइट मैच साय 7 से 10 बजे तक चार मैच आयोजित किए जाएंगे जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं की महिलाएं अपनी टीम के साथ भाग लेगी पहला उद्घाटन मैच मैच बसंत विहार -शास्त्री नगर, दूसरा मैच विजय सिंह पथिक नगर तिलक नगर -तिलक नगर तीसरा मैच आरके आरसी वर्सेस भोपालगंज रहेगा चौथा मैच संजय कॉलोनी वर्सेस कम अंतर से हारने वाली टीम ने बड़े रोमांचक मैच खेले सेमीफाइनल फाइनल 3 जून को डे नाइट महिला क्रिकेट मैच होंगे ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C