महेश नवमी महोत्सव पर माहेश्वरी जन ने सेवा में समर्पित किए 731 यूनिट रक्त

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 05 Jun 2022 07:25

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। माहेश्वरी समाज द्वारा भीषण गर्मी में सेवा से ओतप्रोत कार्य रक्तदान शिविर लगाकर 731 यूनिट रक्तदान कर एकता की मिसाल पेश की है श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से दक्षिणी राजस्थान जिला एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर महेश छात्रावास में रविवार को आयोजित किया गया। सभा कोषाध्यक्ष सुरेश बिरला एवं संगठन मंत्री गोपाल नाराणीवाल ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव के तहत शिविर आयोजित किए गए इसमें कुल 731 मिनट रक्तदान किया पहले शिविर में 227 मिनट दूसरे व तीसरे शिविर में मिलाकर 273 यूनिट व आज 231 यूनिट रक्त सामूहिक रूप से रक्तदान कर कुल 731 यूनिट सेवा में समर्पित किए है!

मुख्य प्रभारी महेश जाजू व तरुण सोमानी ने बताया कि रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए आज सुबह से ही अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, सांसद सुभाष बहेडीया, अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार कालिया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक, दामोदर अग्रवाल ओम नाराणीवाल, सीपी नामधरानी ,प्रदीप लड्ढा प्रदेश अध्यक्ष युवा संगठन, कृष्ण गोपाल जागेटिया, सुरेश कचोलिया ,राजेंद्र कचोलिया ,ओम मालू राधा कृष्ण सोमानी, प्रदीप पलोड,राघव कोठारी सहित कई गणमान्य उपस्थित हुए प्रमोद डाड एवं राधेश्याम अजमेरा का विशेष सहयोग रहा! सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि रामसनेही ब्लड बैंक में रक्त संग्रहण किया व 25 रिलेशन कपल को विशेष आकर्षक गिफ्ट हैंपर अतिथियों द्वारा हाथों-हाथ दिए गए सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

टेबल टेनिस (टीटी) प्रतियोगिताएं 6 व 7 जून को 

श्री महेश नवमी खेलकूद महोत्सव के तत्वाधान टेबल टेनिस जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता 6 व 7 जून को प्रातः 7 बजे से चित्रकूट धाम भीलवाड़ा में आयोजित होगी प्रभारी श्री अशोक पोरवाल ललित सोडाणी ने बताया कि टेबल टेनिस की सारी प्रतियोगिताएं चित्रकूट धाम में आयोजित की जाएगी जिसकी प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है प्रतियोगिता मैं भाग ले सकेंगे

शतरंज एवं कैरम के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया

महेश नवमी खेलकूद महोत्सव के तहत महेश पब्लिक स्कूल में दो दिन से चल रही कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ।प्रदीप बल्दवा और कमलेश लाठी ने बताया की कैरम और शतरंज के सभी विजयी प्रतियोगी को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट वितरित किए गए। प्रतियोगिता के प्रायोजक उत्सव क्लब आरके आरसी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा है। प्रतियोगिता के समापन समारोह में संगम ग्रुप के वीके सोडाणी ,राधेश्याम चेचानी, केदार जागेटिया , डॉ ज्ञान प्रकाश माहेश्वरी, कैलाश अजमेरा , सुरेश बिरला , श्याम बिरला ओम मालानी , कमलेश सोमानी , रूप लाल गगरानी , नरेंद्र डाड महिला मंडल से भारती बाहेती रीना डाड उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C