जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 06 Jun 2022 05:25

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा जिला स्वास्थ्य समिति तथा बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर आशीष मोदी को अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, नगर परिषद सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में अवगत कराया। जिला कलक्टर मोदी में बैठक के दौरान कहा कि गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरह से प्रबंधन तथा निस्तारण करना आवश्यक है। विभिन्न तरह की बीमारियों तथा पानी, मिट्टी और हवा सहित अन्य तत्वों को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अस्पतालों, शव ग्रहों, प्रयोगशालाओं, ब्लड बैंक, पशु चिकित्सालयों सहित अन्य से निकलने वाले अवांछनीय प्रदूषक का सही तरह से निस्तारण होना जरूरी है।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान ने समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रां व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सीटीएफ के माध्यम से जोड़ने, समस्त निजी चिकित्सा संस्थानो का बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एंड हैंडलिंग एक्ट के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 एवं पश्चातवर्ती संशोधन नियम 2018 एवं सीपीसीबी द्वारा जारी नवीन गाइडलाइंस की पालना एवं समस्त कार्मिकों का प्रशिक्षण करवाने तथा चिकित्सा संस्थान में बायो मेडिकल वेस्ट से संबधित कार्मिकों का हेपेटाइटिस बी व टीटी का टीकाकरण करवाए जाने संबधी मुद्दो पर चर्चा की। बैठक के दौरान चिकित्सा विभाग के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।



भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C