खेराड कि बेटियों ने विद्यालय का नाम किया रोशन, ग्रामीणों ने किया बेटियों का सम्मान

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 07 Jun 2022 08:14

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली। जिले के बिजोलिया ब्लॉक में सरकारी स्कूल की छात्रा दीक्षा लड्ढा ने 12वी कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर खेराड का नाम रोशन किया। दीक्षा लड्ढा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।

बिजोलिया ब्लॉक के रा.उ.मा विद्यालय माल का खेड़ा की प्रधानाचार्य सुनीता कटारा ने बताया की दीक्षा कुमारी लड्ढा ने कला संकाय में 95.80 प्रतिशत अंक लाकर माल का खेड़ा सरकारी स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं काली गुर्जर 80.20 और अनीता कुमारी दरोगा ने 79.80 प्रतिशत लाकर का स्कूल और गांव का नाम रोशन किया। माल का खेड़ा गांव कि बेटियों का विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीणों द्वारा घर पर जाकर राजस्थानी अंदाज में साफा तिलक और माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर अध्यापक प्रमोद कुमार साहू, गोवर्धन खटीक, गोवर्धन रैगर, दिनेश मेहता, कैलाश कराड़ का भी ग्रामवासियों ने साफा और माल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर चांद माली, राजू लड्ढा, भंवर माली, खाना प्रजापत, गोविंद लड्ढा, घनश्याम सिंह चौहान, शंकर सिंह चौहान, घीसू लोहार, ओर अन्य ग्राम वासियों ने छात्रों ओर अध्यापकों का स्वागत किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C