अन्तर्राष्ट्रीय रंग मल्हार 10 जुलाई को, देश-विदेश के 5 हजार कलाकार जुटेगें
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। आकृति कला संस्थान, भीलवाड़ा एवं वरिष्ठ चित्रकार डॉ. विद्यासागर उपाध्याय की परिकल्पना पर आधारित वार्षिक आयोजन रंग मल्हार 2022 का आयोजन 10 जुलाई 2022 को किया जाना प्रस्तावित है। संस्था के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि राजस्थान में 13 वर्ष पहले उपजी अकाल की स्थिति में इन्द्रदेव को खुश करने के लिये कलाकारों द्वारा किया गया अनुष्ठान रंग मल्हार की शुरूआत हुई थी। इस आयोजन में हर वर्ष पर्यावरण के अनुकूल ऑब्जेक्ट केनवास की जगह वस्तुओं पर चित्रांकन किया जाता है। पूर्व मंें छाता, पेपर बेग, हेट, साईकिल, कार, लाल टेन, हाथ पंखा, टी शर्ट आदि पर चित्रांकन किया था। इस वर्ष रंग मल्हार की थ्रीम कपड़े के बने झण्डे पर चित्रांकन करना होगा। विषय भारत की सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण, योग आदि विषयों पर कलाकार अपनी-अपनी शैली में चित्रांकन करेगें । इस आयोजन का मकसद सांस्कृतिक सौहार्द, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं भारतीय संस्कृति को युवाओं से परिचित कराना है। यह आयोजन इस वर्ष ऑफलाईन एवं विदेशी कलाकारों के लिये ऑनलाईन होगा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- श्रावण की छठ पर पहली बार लाइट का सुनहरा श्रृगार किया चारभुजा नाथ को
- बिश्नोई आस्टे डू अखाड़ा एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के जिला अध्यक्ष नियुक्त
- राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला अध्यक्ष पद की चुनाव की सरगर्मियां तेज
- खेत पर रखवाली करते हुए सांप के काटने से व्यक्ति की मौत
- लावारिस मिला बालक: खेलते हुए अपने घर से दूर गया तो भूल गया रास्ता, भीलवाड़ा पहुंचे 10 वर्षीय राहुल को बालग्रह भिजवाया