चाइल्डलाइन ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 13 Jun 2022 06:48

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ाकट्स द्वारा संचालित भारत सरकार की राष्ट्रीय हेल्पलाइन चाइल्डलाइन 1098 ने जोधडास कच्ची बस्ती में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया। चाइल्डलाइन समन्वयक गौरव चतुर्वेदी ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के महत्व के बारे में बताया, बाल कल्याण समिति सदस्य फारुख खान पठान ने बाल श्रम अधिनियम की जानकारी दी एवं बाल श्रम करवाने पर होने वाली कार्यवाही की जानकारी दी साथ ही बाल कल्याण समिति द्वारा की जाने वाली सहायता के बारे में बताया। बच्चो को बाल श्रम नहीं करने की शपथ दिलाई गई। चाइल्डलाइन द्वारा बच्चो को बिस्किट के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर समाजसेविका डाली बाई ने बच्चो को शिक्षा से जोड़ने की बात बताई, की बस्ती के ज्यादातर बच्चे शिक्षा से वंचित है, विद्यालय दूर होने से बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे है।

गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि कट्स संस्थान द्वारा जल्द ही बस्ती में ओपन विद्यालय संचालित किया जाना प्रस्तावित है, जिससे की बच्चो को शिक्षा से जोड़ा जा सके। इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन काउंसलर निर्मला पुरोहित एवं टीम सदस्य हेमंत सिंह सिसोदिया एवं प्रतिभा अजमेरा ने भाग लिया ओर चाइल्डलाइन 1098 के बारे में बताया की अगर किसी बच्चे को देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता हो, किसी बच्चे का बाल विवाह किया जा रहा हो या किसी बच्चे से बाल श्रम करवाया जा रहा हो तो चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर कॉल करके बताया जा सकता है कॉलर की जानकारी गोपनीय रखी जाती है एवं तुरंत बच्चे को मदद पहुंचाई जाती है ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C