थैलीसीमिया पीड़ितों का सहारा बनेगी रिलीफ सोसायटी
थैलीसीमिया रिलीफ सोसायटी द्वारा आईएमए हॉल में मीटिंग आयोजित, रोगियों को डिसएबिलिटी कार्ड, एवं डायरी बनाने के लिए भी अतिशीघ्र लगायेगें शिविर
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। देश में हर साल लगभग 10 हजार से भी अधिक थैलिसीमिया रोग से ग्रसित बच्चे जन्म लेते है। यह बीमारी बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलती है। इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण बार बार खून चढ़ाना पड़ता है। कुछ बच्चो में तो महीने में दो बार खून चढ़ाना पड़ता है। यह रोग न केवल रोगी के लिए कष्टदायक होता है बल्कि सम्पूर्ण परिवार के लिए कष्टों का सिलसिला लिए रहता हैं। सोसायटी की चेयरपर्सन एकता ओस्तवाल ने बताया कि अब तक प्राप्त आकंड़ों के मुताबिक भीलवाड़ा मे लगभग 130 से भी अधिक बच्चे इस बीमारी से पीड़ित है। थैलिसीमिया पीड़ित रोगियों की देखरेख, मदद एवं सहायता हेतु शहर में थैलिसीमिया रिलीफ सोसाइटी का गठन कुछ समय पूर्व महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ एवं जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान की उपस्थिति में किया गया, सोसायटी ने थैलीसीमिया पीड़ितों पर ठोस कार्य करना शुरू कर दिया है। महासचिव गौतम दुगड़ ने बताया कि रिलीफ सोसायटी की आज पहली बैठक महात्मा गांधी चिकित्सालय प्रांगण के आईएमए. हॉल में रखी गयी जिसमे भीलवाड़ा एवं आस पास के क्षेत्रों से पिडित बच्चो एवं अभिभावकों को बुलाया गया। बैठक में विशेष तौर पर मरीजों को सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं पर एवं सोसायटी द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यों पर चर्चा की गई। थेलिसिमिक मरीजों को नियमित ब्लड चढ़ाने में ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. अनिल लढा एवं विक्रम दाधीच का विशेष सहयोग मिल रहा है, साथ ही दवाइयां भी निःशुल्क दी जा रही है। रोगियों को डिसएबिलिटी कार्ड, एवं डायरी बनाने के लिए भी सोसायटी द्वारा अतिशीघ्र शिविर लगाया जाएगा। दुगड़ ने बताया कि यह रोग भविष्य में आगे नही बढ़े इस हेतु रोकथाम के प्रयास किये जायेंगे। सोसायटी थेलिसिमिक बच्चो के इलाज में सहयोगी बनकर कार्य करेगी, जिसमे थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों में इस रोग संबंधी जागरूकता फैलाना, स्कूल, कॉलेज में छात्र, छात्राओं को रोग की जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशालाओं का आयोजन, शादी लायक लड़के लड़कियों का ब्लड टेस्ट करवाना, बोन मैरो ट्रांसप्लांट सहित थैलेसीमिया से बचने के लिए शादी से पहले लड़के और लड़की की स्वास्थ्य कुंडली मिलाने के प्रति जागरूक करना आदि उदेश्यों को लेकर संस्था कार्य करेगी। सोसायटी के कॉउन्सिल मेंबर्स दिव्या बांगड़, चंदा पोरवाल, प्रीति गट्टानी, आशु भदादा, ऋतु चोरड़िया, तरंग जैन एवं नारायण सोडानी का सेवा कार्यों में विशेष सहयोग मिल रहा है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- सुनवाई आज: ज्ञानवापी प्रकरण में आया नया मोड़, हिंदू पक्ष ने बनाया नया ट्रस्ट
- सरकार राज्यसभा चुनाव में व्यस्त: ट्रांसफर पॉलिसी फाइनल नहीं, शिक्षकों को तबादलों का इंतजार
- जवाहर फाउंडेशन करेंगा सब्जी मंडियों में 2000 डेनिम एवं फैब्रिक कैरी बैग वितरित
- प्रदूषण नियंत्रण ने किया नवाचार: प्रोसेस हाउस के पीछे लगाए 13 कैमरे, सर्वोदय, संगम, एके स्पिनटेक्स् के विरुद्ध जारी किए नोटिस
- रामचंद्र मूंदड़ा कोहिनूर सेवा समिति शहर अध्यक्ष मनोनित