10 दिवसीय शिविर में 200 से ज्यादा लोग हुवे लाभान्वित: पोखरना

महेन्द्र नागौरी | 20 Jun 2022 07:59

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ाशहर शास्त्री नगर स्थित अहिंसा भवन में महावीर इंटरनेशनल केंद्र एवं मेवाड़ सेवा संस्थान के तत्वाधान में रविवार को शास्त्री नगर में लगे विशाल इलेक्ट्रोथेरेपी शिविर का समापन रीजनल सचिव मंजू पोखरना एवं संरक्षक हेमंत आचलीया के आतिथ्य में आयोजित किया गया ।

केंद्र अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि 10 दिवसीय उक्त शिविर में 200 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए मानव शरीर के रक्तसंचार से जुड़ी बीमारियों का शर्तिया इलाज की संभावना इस विधि मैं निहित है ।

इलेक्ट्रो थेरेपी की जानकार रक्षा जैन के अनुसार हाथ पैरों में सुन्नता भूलने की बीमारी शरीर में थकावट हाथ पैर ठंडे पढ़ना वेरीकोस वेंस सहित कई बीमारियों मैं इस थेरेपी से राहत मिलती है ।

कार्यक्रम में शांतिलाल काकरिया एनके जैन (आईएएस) विद्यासागर सुराणा रामेश पाटनी सुशील सिसोदिया प्रेम सिंह मेहता मनोहर तलेसरा हिम्मत बाफना रक्षा सांखला राहुल सोनी आदि कई सदस्य उपस्थित थे ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C