ब्रांडेड फैक्ट्री पर जैन ज्योति प्रीमियर लीग 2022 की जर्सी लोचिंग

पंकज पोरवाल | 20 Jun 2022 03:20

डायरेक्टर बसंत गांधी ने की हर प्लेयर को ब्रांडेड फैक्ट्री की तरफ से पारितोषिक देने की घोषणा

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा श्री जैन ज्योति युवा समिति द्वारा स्वर्गीय राजीव कटारिया की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित जैन ज्योति प्रीमियर, जेजेपीएल 4 की जर्सी लॉन्चिंग का भव्य आयोजन ब्रांडेड फैक्ट्री पर रखा गया। समिति के मंत्री पवन सिंघवी ने बताया कि जैन ज्योति क्रिकेट प्रीमियर लीग जो 26 जून से 3 जुलाई तक महावीर स्कूल ग्राउंड में होने जा रही है। उसके प्रति जैन समाज में जबर्दस्त उत्साह है। समिति के मंत्री पवन सिंघवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अध्यक्ष लोकेश नागौरी, ब्रांडेड फैक्ट्री के डायरेक्टर एवं गिफ्टिंग पार्टनर लक्ष्मीलाल गांधी, दिनेश गांधी, बसंत गांधी और टाइटल स्पॉन्सर प्रदीप कटारिया, टीम स्पॉन्सर गौतम नंदावत, जितेंद्र नागौरी, नितिन बोहरा, महिम डूंगरवाल, विजय बोहरा, अजित डूंगरवाल एवं अनुशासन समिति के सुनील दक, व प्रमोद पितलिया आदि की उपस्थिति में सभी टीम के कप्तानों ने अपनी टीम की जर्सी को ऊपर उठा के जर्सी का विमोचन किया। साथ ही जेजेपीएल थीम सोंग ज्भ्म् श्रश्रच्स् ।छज्भ्म्ड लॉन्च किया गया, जिसे मुंबई के मशहूर गायकों द्वारा गाया गया है जिसके स्ल्त्प्ब्ै खेलकूद मंत्री संदीप नागौरी ने लिखें है, सभी खिलाड़ियों ने थीम सोंग पर थिरक कर टूर्नामेंट के प्रति उनका जोश जाहिर किया। अंत में मंत्री पवन सिंघवी ने खेलकूद मंत्री संदीप नागोरी, मुख्य संयोजक दीपक पितलिया, मुख्य चयनकर्ता पवन बोहरा, संयोजक मनोज दक, दीपक बोहरा, नितिन बोहरा, तुषार नागौरी, वरुण पितलिया, मनीष गांधी, रवि दक एवं सभी कार्यकर्ताओ को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। ब्रांडेड फैक्ट्री के डायरेक्टर बसंत गांधी ने एक मैन ऑफ द सीरीज, 23 मैंन ऑफ द मैच, एक पर्पल कैप, एक ऑरेंज कैप व हर प्लेयर को ब्रांडेड फैक्ट्री की तरफ से पारितोषिक देने की घोषणा की। अंत मे समिति के अध्यक्ष लोकेश नागौरी, उपाध्यक्ष जितेंद्र नागौरी व मंत्री पवन सिंघवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C