निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

धर्मेन्द्र कोठारी | 05 Sep 2021 05:08

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज - तेरापंथ नगर में आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति द्वारा संचालित महाश्रमण आरोग्यम चिकित्सालय में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन आज किया गया । शिविर का शुभारंभ देव ईएनटी हॉस्पिटल के डॉ राजेश जैन, एवम डॉ चंद्रकांता जैन, टीपीएफ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज ओस्तवाल,कर्नल चेतन कुमार जैन जोधपुर द्वारा नवकार महामन्त्र के उच्चारण से हुआ । जिसमें टीपीएफ अध्यक्ष राकेश सुतरिया, राष्ट्रीय सहमंत्री नवीन वागरेचा, डॉ एल एल सिंघवी, चेतन सामरा, व्यवस्था समिति के मेडिकल संयोजक गौतम दुगड़, डॉ कमलेश चोरडिया, टीपीएफ मंत्री अभिषेक कोठारी उपस्थित थे । टीपीएफ अध्यक्ष राकेश सुतरिया ने बताया कि केम्प में देव ईएनटी हॉस्पिटल के कान,नाक, गला एवं कॉकलियर इम्प्लांट सर्जन डॉ राजेश जैन एवं क्लिनिकल ऑडियोलॉजिस्ट डॉ चंद्र कांता जैन द्वारा सेवाएं दी गईं, जिसमे 70 से भी अधिक मरीजो के नाक, कान एवं गले की जांच कर निःशुल्क परामर्श दिया । इस अवसर पर कोविड़ गाइड लाइन की पालना करते हुए सोसल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C