अमावस्या पर नौगावां सांवलिया सेठ का किया स्वर्ण श्रृंगार व दुग्धाभिषेक

पंकज पोरवाल | 30 Jun 2022 12:18

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। परम् पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर में स्थित भगवान सांवलिया सेठ मन्दिर में बुधवार को अमावस्या पर भगवान का विशेष स्वर्ण श्रृंगार व दुग्धाभिषेक किया गया। मन्दिर समिति संयोजक गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया की यह अभिषेक पण्डित रमाकांत शर्मा व पण्डित सत्यनारायण शर्मा के मंत्रोच्चार के बीच हुआ। मुख्य यजमान रामस्वरूप मानसिंहका, सरिता मानसिंहका, बालचन्द काबरा सहित भक्तो ने अभिषेक किया। इस मौके पर सांवलिया सेठ सुन लो मारी पुकार, दिल ले गया सांवलिया सरकार, सांवलिया सेठ दे दे सहित कई भजन कीर्तन भी हुए। महाआरती के बाद भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। पुरुषोत्तम दादा व पुजारी दीपक पाराशर का विशेष सहयोग रहा। भगवान शिव, गणेश व हनुमान जी का अभिषेक भी किया गया। जिले में धारा 144 लगी होने के कारण मन्दिर परिसर व बाहर भीड़ नहीं होने दी गई। श्रद्धालु सुबह से शाम तक दर्शन के लिए आते रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C