महात्मा गांधी अस्पताल के सैकड़ों कर्मियों को 2 माह से नहीं मिली सैलरी

पंकज पोरवाल | 30 Jun 2022 12:21

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में कार्यरत सैकड़ों कार्मिकों को पिछले 2 माह से सैलरी नहीं मिली है। 1 अप्रैल के बाद से ही सैलरी नियमित रूप से समय पर नहीं मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक रूप से काफी परेशान होना पड़ रहा है। इसे लेकर मंगलवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में हुई राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी को अपनी पीड़ा बताते हुए मांग पत्र सौंप कर वेतन सहित कुछ अन्य मांगों का निस्तारण कराने का आग्रह किया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया की महात्मा गांधी अस्पताल के समस्त कर्मचारी जिनमें डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्निशियन सहित अन्य कर्मचारी शामिल है उन्हें पिछले दो माह से सैलरी नहीं मिली है। इसका मुख्य कारण 1 अप्रेल 2022 से पूर्ण रूप से राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी, चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित हो गई है। ऐसा होने के उपरांत महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा में कार्यरत कार्मिकों का वेतन पिछले 4 माह से समय पर नहीं आ रहा है। जिससे उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। राजस्थान नर्सेज यूनियन के मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ एवं सुनील व्यास के द्वारा समय पर वेतन दिलाने का जिला कलेक्टर से आग्रह किया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष योगेश श्रोत्रिय ने मुख्यालय पर प्रशिक्षण के लिए आ रहे हैं जिले के 5000 नर्सिंग कर्मियों के ठहरने के लिए उपयुक्त आवासीय व्यवस्था करवाने का आग्रह किया। इसके लिए एक नर्सेज हॉल के निर्माण के लिए जगह देने की मांग की गई। मांग पत्र में आरएनए के मुख्य संरक्षक रंगरेज ने बताया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय में मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों की अत्यंत कमी है एवं कार्य का अत्यधिक दबाव होने से कार्मिकों के कार्य समय पर संपादित नहीं होते हैं। चिकित्सालय में निरंतर सुविधाओं एवं सेवाओं में विस्तार के मुकाबले सभी विभागों में कार्मिकों की कमी है। इसलिए नव सृजित पदों पर यूटीबी के अंतर्गत अनुभवी को प्राथमिकता देते हुए तत्काल भर्ती की जाए। कार्मिकों को देय वर्दी भत्ते का भुगतान समय पर कराया जाय। मांग पत्र पर जिला कलेक्टर मोदी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए बहुत जल्द समस्याओ को निराकरण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने के दौरान नर्सिंग ऑफिसर सिराज खान, पंकज सोनी, रामपाल भांड, प्रेम जाट, कोसर परवीन, माया, रुबीना, अंकित, रवि, आत्माराम धाकड़, भागचंद सोनी, चांदमल जीनगर, ओमप्रकाश सुवालका, बलराज शर्मा, नंद गोपाल शर्मा एवं सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C