इतिहास व धार्मिक महत्व को समेटे चारभुजा नाथ के मल्टीकलर बुकलेट का विमोचन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 03 Jul 2022 04:05

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज श्री चारभुजाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 6 पेज की मल्टी कलर बहुउद्देशीय मीनी बुकलेट फोल्डर का विधिवत विमोचन श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर के निज मंदिर में रविवार को समारोह पूर्वक किया गया।

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि समाज के वरिष्ठ पंच हरकाराम तोषनीवाल, देवकरण गग्गड, महेश सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, बंशीलाल सोडानी के सानिध्य में मिनी बुकलेट का चारभुजा नाथ के जयकारे के साथ चारभुजा नाथ के चरणों में समर्पित कर उसका विमोचन किया गया।

बुकलेट में चारभुजा नाथ मंदिर का इतिहास, धार्मिक महत्व, वास्तु कला एवं मंदिर सोने चांदी से बनी पोशाके एवं वर्ष भर में 23 विशेष आयोजनों का उल्लेख पूजा एवं आरती के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के आरतीभोग छप्पन भोग की विस्तृत जानकारी समाहित की गई है।

इस अवसर पर सत्यनारायण डाड, प्रहलाद अजमेरा , एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया, लादूलाल सोमानी, ओम मालू प्रहलाद हिंगड़, शांतिलाल डाड, गोपाल राठी उपस्थित थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं मंत्री छीतर मल डाड के सानिध्य में श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र बुकलेट का चारभुजा नाथ के जयघोष के बीच बुकलेट का वितरण किया गया। जो समाज के सभी पदाधिकारियों तक निशुल्क भेजी जाएगी। कार्यक्रम में ट्रस्ट संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, उपाध्यक्ष बालमुकुंद राठी, सुनील सोमानी, वरिष्ठ पंच राजेश पटवारी, सत्यनारायण सोमानी, बद्रीलाल डाड, रामपाल लाटी, अनिल झवर, प्रमोद डाड, कैलाश मारोठिया, सहित धड़ा प्रमुख, सभी ट्रस्टी गण, समाज के वरिष्ठ जन आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C