भीलवाड़ा को बनायेगें कांग्रेस मुक्त- तेली
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा ।भाजपा मंडल कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठके आज जिले की 7 विधानसभाओं के 35 मंडलों में मंडल स्तर पर हुई। भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की भाजपा प्रताप नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली एवं भीलवाड़ा शहर विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी के आतिथ्य तथा मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह जादोन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । साथ ही भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड गणेश नगर मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिघीवाल की अध्यक्षता में हुई।
शास्त्री नगर मंडल एवं प्रताप नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने संगठनात्मक संरचना के मूल स्वरूप को मजबूत करने के लिए सभी शक्तिकेंन्द्र संयोजको एवम बूथ अध्यक्षों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिला कांग्रेस मुक्त बनाएं इसके लिए हम सबको संकल्प लेना होगा। भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं के बूते पर 2023 में विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा जिले की सभी 7 विधानसभा मे भाजपा की जीत का परचम लहराए। संगठन संरचना के तहत मंडल और अधिक सशक्त होंगे।
विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के केंद्र सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में किये गए कार्यो के बारे मे प्रकाश डाला । मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन ने वर्तमान राजस्थान सरकार के लचर कानूनी एवम प्रशासनिक व्यवस्था तथा दमनात्मक रवैये का निंदा प्रस्ताव रखा साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिसका कार्यसमिति ने ध्वनिमत से समर्थन किया। महामंत्री लवकुमार जोशी ने मण्डल के सभी बूथों के बारे में जानकारी दी ।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
