विधिक सेवा प्राधिकरणों का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में मुकदमों की संख्या कम करना: राजपाल सिंह

पंकज पोरवाल | 04 Jul 2022 05:54

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला स्तर तक विधिक सेवा प्राधिकरणों का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में मुकदमों की संख्या कम करना है। इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण दो रूप से कार्य करता है। किसी भी विवाद में मुकदमा दायर होने से पूर्व प्रिलिटिगेशन के रूप में दोनों पक्षों के मध्य आपसी समझौता कराकर विवाद का हल निकालना है ताकि मुकदमा दायर करने की स्थिति ही नही आये। जो मुकदमा दायर है, उसमें भी दोनों पक्षों के लिए मध्यस्थता कर दोनो की सहमति से विवाद को हल करने की चेष्टा करता है। इससे सामान्य व्यक्ति को कम समय में न्याय प्राप्त हो सके। यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे भीलवाडा राजपाल सिंह ने आज मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री में विविध व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोक अदालत या विधिक सेवा प्राधिकरण एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें सामान्य विवादों को वर्षों तक चलने वाले मुकदमों के बजाय अल्प समय में हल किया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पिछले वर्षों में सैकड़ों विवादों का हल आपसी समझौते से दोनों पक्षों की संतुष्टि करते हुए निकाला है लेकिन विभिन्न उद्योगों एवं व्यापारियों को इसकी जानकारी नहीं होने से वे सामान्य मुकदमा प्रक्रिया में चले जाते है, जिससे काफी समय लगता है। व्यापारिक संगठनों को अपने सदस्यों एवं कर्मचारियों को विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी देते हुए इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अगर दोनों पक्षों के मध्य कोई समझौता नहीं होता है तो वह कानूनी रूप से बाध्य नहीं बनता है और न ही प्राधिकरण की मध्यस्थता में की गई कोई बात अन्य न्यायालय में सबूत के रूप में काम ली जा सकती है। दोनो पक्षों के मध्य राजीनामा होने के बाद वह समझौता लिखित में किया जाकर कानूनी रूप लेता है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह थे। इस अवसर पर रीको ग्रोथ सेन्टर उद्योग संस्था, राजस्थान निवार एसोसिएशन, अम्बाजी टेक्सटाइल मार्केट एसोसिएशन, ऑटोमोबाइल मशीनरी एसोसिएशन, टेक्सटाइल एजेंट एसोसियेशन, मोटर पार्ट्स डीलर एसोसिएशन, क्लॉथ मर्चेन्ट एसोसियेशन, न्यू क्लोथ मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इन्होने किया स्वागत

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मेवाड चेम्बर के उपाध्यक्ष डॉ आरसी लोढ़ा, मानद महासचिव आरके जैन, टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के महासचिव अतुल शर्मा एवं प्रेम स्वरूप गर्ग एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने पुष्प गुच्छ से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे भीलवाडा राजपाल सिंह का स्वागत किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C