केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

पंकज पोरवाल | 19 Jul 2022 08:09

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। श्री केशव स्मृति सेवा परिषद की बैठक बीती रात संस्कृति मंदिर अशोक नगर स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष हीरा लाल टेलर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हरित क्रांति के लिए तुलसी सहित अन्य पौधे उद्यानों में लगाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए राजकुमार बम्ब को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई गई, इसके लिए ललित चिपड़ को प्रमुख बनाया गया। सचिव रविंद्र मान सिंह का ने बताया कि संस्कृति मंदिर पर राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। आमजन सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक एवं शाम को 5:00 से 6:00 बजे तक यह पत्रिकाएं प्राप्त कर सकता है। बैठक में नियमित योग प्रशिक्षण (मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन) का कार्यक्रम अन्य स्थानों पर भी गोविंद प्रसाद सोडाणी के संयोजन में किया जाएगा। बैठक में आसींद में भवन निर्माण के लिए भूखंड पर चारदीवारी निर्माण के लिए देवीलाल साहू को कार्यभार सौंपा गया। चांदमल सोमानी द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन प्रबुद्ध जनों के लिए करने की बात कही। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा करते हुए उसमें रही कमियों को सुधारने का निर्णय लिया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C