चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

जयप्रकाश शर्मा | 07 Sep 2021 11:41

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज,बनेड़ा- उपखंड क्षेत्र के लांम्बिया खुर्द ग्रामपंचायत में प्रभाव शाली व्यक्तियों द्वारा मवेशीयो के‌ घास चरने की भुमि पर नूकीले तारो से तारबंदी कर अतिक्रमण कर रखा है जिससे मवेशी को घास खाने में बड़ी परेशानी होती है मवेशीयो को घास नही मिलने से मवेशी भटकते हे उस अतिक्रमण को हटाने को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने बनेड़ा तहसीलदार व उपखंड अधिकारियों को बताया था लेकिन फिर भी प्रभावशाली व्यक्तियों का अतिक्रमण नहीं हटाया गया,इसलिए आज ग्रामीणों द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि उक्त विषय में कार्यवाही नही होने पर उग्र आन्दोलन की या जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रसासन की होगी।  इस दौरान लांबिया खुर्द ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रेमचंद व जिला परिषद सदस्य शंकर लाल महावीर चौधरी गणेशपुरी (वार्डपंच भंवर लाल गुर्जर  व माधव गुर्जर ) महावीर गुर्जर सावर गुर्जर, सुरेश गुर्जर , महेंद्र राणा ,  किशन गुर्जर , नारायण पांचाल, शंकर जाट , साँवर सरादणा, देबी गुर्जर,  मोहन गुर्जर , नारायण डीया , रामेश्वर गुर्जर, भैरू, कमलेश गुर्जर , हेमराज पुरी, हरदेव, जगदीश गुर्जर ब्रह्मा गुर्जर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C