आजादी का अमृत महोत्सव: महिला स्वयं सहायता समूहों के समूह बचत खाता खोलने एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। | 30 Jul 2022 04:39

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। भारतीय स्टेट बैंक शाखा हुरडा द्वारा राजीविका स्वयं सहायता समूहों के बचत खाता खोलने एवं ऋण वितरण के लिए विशेष मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन पंचायत समिति सभागार कार्यालय पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रीजनल मैनेजर मदन गोपाल व्यास, शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, जिला प्रबंधक राम प्रसाद शर्मा, हुरडा शाखा प्रबंधक भगवानदास सोनगरा, फील्ड ऑफिसर सुभाष चंद्र ने मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राम प्रसाद शर्मा ने प्रधान राठौड़ एवं बैंक से पधारे अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही राजीविका मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पंचायत समिति हुरडा के 46 ग्रुप एवं पंचायत समिति करेड़ा के 16 ग्रुप की कुल 510 महिलाओं को 1 करोड 75 लाख रूपये की लोन राशि वितरित की जायेगी।

प्रधान राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाओं द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर एवं ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं रोजगार से जोडा जा रहा है। आमजन एवं नारी उत्थान के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लेकर प्रकृति के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वाहन करने, अपने परिचितों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी करवाने की अपील की। विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा, चिकित्सा सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने आप को सफल बनाने के लिए स्वयं ही जागरूक होकर कड़े प्रयास करने चाहिए। रीजनल मैनेजर व्यास ने बैंक द्वारा लोन के रूप में दी गई राशि का सदुपयोग करने, लोन राशि को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से चुकाने सहित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना सहित बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी। क्लस्टर प्रभारी सीमा भाटी, मीणा लोहार सहित ग्रुप से करीब 100 महिलाएं मौजूद रही।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C