लघु उद्योग भारती ने दिया सांसद बहेड़िया व एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन

पंकज पोरवाल | 07 Sep 2021 01:43

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज- लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा इकाई द्वारा आज भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया व एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सांसद बहेड़िया से मांग की गई कि कर्मचारी भविष्य निधि क्षेत्रीय कार्यालय तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम का क्षेत्रीय कार्यालय भीलवाड़ा में खोला जाए ताकि यहां की नियोक्ता एवं श्रमिकों को उदयपुर आने जाने से मुक्ति प्रदान हो तथा इतने बड़े औद्योगिक क्षेत्र जहां एक हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां है तथा एक लाख से अधिक श्रमिक प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से उद्योगों में कार्यरत है उनको पूरा लाभ मिल सके। बहेड़िया ने इस कार्य को शीघ्र मूर्त रूप देने हेतु आश्वासन दिया तथा एक पत्र श्रम मंत्री शभूपेंद्र यादव के नाम लिखा जिसमें दोनों कार्यालय भीलवाड़ा जिले में खोलने के लिए मांग की गई। इसी तरह अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा जिसमें विद्युत विभाग द्वारा उद्योगों से अतिरिक्त सुरक्षा राशि की मांग को स्थगित किए जाने का मांग रखी। लघु उद्योग भारती के राजकुमार मेलाना तथा शंभू काबरा ने अधीक्षण अभियंता से आश्वासन चाहा जिसके लिए अधीक्षण अभियंता ने शीघ्र ही अजमेर बात करके इसका हल निकालने का आश्वासन दिया। उद्योगों के बारे में बताया गया है कि पिछले 2 वर्ष से कोविड महामारी के कारण उद्योग आर्थिक रूप से संकट में चल रहे हैं अतः अभी अतिरिक्त सुरक्षा राशि देना संभव नहीं है। ज्ञापन देते समय राजकुमार मेलाना, अनूप बागडोदिया, अजय मूंदड़ा, अभिषेक सोमानी मौजूद थे।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C