मिलेगा रोजगार: काछोला में 120 दिव्यांग विधवा महिलाएं ले रही है निःशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण

पंकज पोरवाल | 04 Aug 2022 07:19

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। नवजीवन दिव्यांग सेवा समिति द्वारा निर्धन दिव्यांग व परित्याग महिलाओं को 3 माह का निःशुल्क सिलाई कटाई वह कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें भीलवाड़ा जिले के काछोला उप तहसील क्षेत्र की महिलाएं प्रशिक्षण स्थल पर निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार है। निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर में भामाशाह आईपीओ प्रवीण कुमार जीनगर ने बताया कि महिलाओं को इन निःशुल्क प्रशिक्षण से महिलाएं घर बैठे अपना स्वरोजगार कर सकेगी जिससे परिवार का भरण पोषण एवं लालन-पालन किया जा सकता है। नवजीवन दिव्यंग सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप वैष्णव ने बताया कि निर्धन व दिव्यांग परित्याग महिलाओं को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। भामाशाह आईपीओ प्रवीण कुमार जीनगर द्वारा भी महिलाओं को चार सिलाई मशीन निःशुल्क भेंट की है जिससे महिलाएं प्रशिक्षण के दौरान अच्छी तरह से समूह बनाकर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षण ले सकेगी। वहीं महिलाएं कैरी बैग, ब्लाउज पेटीकोट, एवं आवश्यक कपड़े वस्त्र सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से सीख रही है। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग महिलाओं को जो निर्धन परिवार से है उनको निःशुल्क सिलाई मशीन समिति के माध्यम से दी जाएगी जिससे वह प्रशिक्षण के बाद अपने घर पर ही सिलाई कटाई कार्य करके स्वरोजगार कर सकेगी। प्रशिक्षण का शुभारंभ आईएएस उत्साह चैधरी व मांडलगढ़ प्रधान सतीश चंद्र जोशी के आतिथ्य में शुभारंभ किया था। प्रशिक्षण 3 माह के लिए आयोजित किया जा रहा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C