पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अति आवश्यक है पौधारोपण- मोदानी

पंकज पोरवाल | 04 Aug 2022 07:27

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे व 5 हजार ट्रीगार्ड वितरण अभियान के दूसरे चरण के शुभारंभ के अवसर पर संगम उद्योग समूह के प्रबंध निदेशक एसएन मोदानी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हरियाली बढ़ाने के लिए युवा उत्साहपूर्वक आगे आकर बढ़-चढ़कर पौधे लगाएं। मोदानी ने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। पौधा वितरण कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि आज 465 व्यक्तियों व विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, अस्पतालों व श्मशानों के लिए 7250 पौधे एवं 453 ट्री गार्ड वितरित किये गये। पौधा वितरण में आज गुमानसिंह पीपाड़ा, मुकेश अजमेरा, विद्यासागर सुराणा, सत्यनारायण बिरला, सुरेश सुराणा, मेघा जैन का सहयोग रहा। जाजू ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 7 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक पौधों व ट्री गार्ड का वितरण होगा। उन्होंने आमजन से कालमेघ, अश्वगंधा, नीम गिलोय व तुलसी के पौधे निःशुल्क प्राप्त करने की अपील की।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C