अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब ने सावन महोत्सव मनाया, देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंज उठी आनंद धाम हवेली

दैनिक भीलवाड़ा | 05 Aug 2022 03:57

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। देशभक्ति के गीतों को गाकर और सुनकर ऐसा लगता है जैसे हमारे खून में तिरंगा बसता है इसी तरह कृष्ण भक्ति के भजनों को सुनकर नृत्य कर यह महसूस हो रहा है कि आनंद धाम हवेली भीलवाड़ा राधा कृष्ण की नगरी वृंदावन बन गया है, यह बात अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने कही. वह अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा द्वारा आनन्द धाम हवेली मंदिर में आयोजित सावन महोत्सव झूला झूले रे बनवारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

यह जानकारी देते हुए आनन्द धाम हवेली मंदिर के मुख्य ट्रस्टी एवं क्लब के भीलवाड़ा जिला धर्म प्रचार प्रसार सचिव सुमन राजेन्द्र बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों, सभी धर्म प्रेमी भक्तों ने भजनों का, नृत्य करने का, ठाकुर जी के हिन्डौला झुलाने का आनन्द लिया। इस धार्मिक कार्यक्रम का शानदार आयोजन क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी की अध्यक्षता में तथा क्लब के निम्न जिला पदाधिकारियों के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कान्ता बी एल मेलाणा, इंदिरा भागचंद सोमानी, निशा सोनी, ख़ुशी राकेश देवपुरा, चेतना जागेटिया,  नीलम दरगड़, राखी प्रमोद राठी, सुमन राजेन्द्र बाहेती, रीना डाड, रामचन्द्र मूंदड़ा एवं अन्य प्रबुद्ध सदस्य। अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ सुमन सोनी की स्वरलहरियों में एक से बढ़कर एक मधुर भजनों पर सभी भक्तों को थिरकने पर, नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C