मुक बधिर विद्यालय: कलेक्टर मोदी ने संस्था की सेवा को माना अनुकरणीय

दैनिक भीलवाड़ा | 16 Aug 2022 02:35

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। कुंवारा रोड स्थित मुक बधिर विद्यालय में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत मनाए गए स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने झंडारोहण किया, इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू विशेष रूप से उपस्थित थे दोनों आला अधिकारियों ने विद्यालय में संचालित सेवाओं से जुड़ी गतिविधियों का जायजा लेकर सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित किया, जिला कलेक्टर मोदी ने इस अवसर पर कहा कि मानवीयता के दृष्टिकोण से विद्यालय में दी जा रही सेवाएं मानव कल्याण के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है उन्होंने विद्यालय को हर संभव मदद देने का वादा करते हुए जिले के भामाशाहों से एक कदम आगे आकर सहयोग करने की अपील की। विद्यालय के ट्रस्टियों की मांग पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से विद्यालय को कॉलेज में क्रमोन्नत करने के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा पत्र जारी कर दिया है, समारोह को जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धू ने भी संबोधित कर कहां कि मुक बधिर बच्चों के भविष्य के लिए लिए यह विद्यालय वरदान साबित हो रहा है ।

 कलेक्टर, एसपी ने दिया मानवियता का परिचय 

विद्यालय का जायजा लेते हुए 8 से 10 साल के मासूम मुक बधिर बच्चों की शिक्षा पद्धति को देखकर जिला कलेक्टर मोदी और जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धू भाव विभोर हो गए, अवलोकन के दौरान कक्षा कक्ष में जिला कलेक्टर और एसपी ने दो मासूम बच्चों को गोद में उठाकर लाड प्यार करते हुए मानवीयता का परिचय दिया तथा कंप्यूटर कक्ष में कंप्यूटर ऑपरेट कर रहे छात्रों की योग्यता को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया, इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य ट्रस्टी एवं संस्था अध्यक्ष रामपाल सोनी सहित कई प्रमुख ट्रस्टी उनके साथ उपस्थित थे ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C