हत्या का मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग, मृतक के परिजनों ने लगाई गुहार

महेन्द्र नागौरी | 19 Aug 2022 08:05

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र के पचानपुरा निवासी एक अधेड़ की बीती 21 जुलाई को दुर्घटनाग्रस्त लाश मिलने को पुलिस ने वाहन से दुर्घटना मानकर लगभग केस को बंद कर दिया है। मृतक के परिजनों ने भीलवाडा पुलिस अधीक्षक के यहां हत्या का मामला दर्ज कर जांच करने की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया है। परिजनों ने बिजौलिया पुलिस पर सही एंगल से जांच नहीं करने की शिकायत की है।  एसपी को दिए शिकायती पत्र में मृतक की पत्नी और परिजनों ने कहा कि पचानपुरा निवासी भगवत सिह चारण अपनी मोटरसाईकल से 21 जुलाई रात 9 बजे के करीब चांदजी की खेडी स्थित सरस डेयरी पर दुध देकर वापस पचानपुरा अपने घर आ रहे थे। गिरधरपुरा सरकारी स्कूल के पीछे किसी ने उनकी हत्या कर दी। तलाश करने पर परिजनों को उनका शव गिरधरपुरा स्कुल के पीछे मिला उनके सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। घटना स्थल पर बाईक की टंकी पर धारदार हथियार से कट व खुन लगा हुआ मिला, उनकी दूध की टंकी पर चोट लगी थीl घटना स्थल पर किसी अज्ञात व्यक्ति के खुन से भरे हुए जूतों के निशाल मिले। साथ ही मौके पर बियर के 02 डिब्बे,जली हुई सिगरेट मिली। यह सब बातें वारदातों के समय मय फोटो वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराए गए थे। परिजनों ने सन्देह जताया है कि अज्ञात व्यक्तियो ने धारदार हथियार से मृतक की हत्या की है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिजौलिया पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई निष्पक्ष जांच नहीं की गईl पत्र में जांच अधिकारी को बदलकर प्रकरण की जांच घटना की कॉल डिटेल व मोबाईल लोकेशन के आधार पर किसी सीनियर अधिकारी से करवाने की मांग की गई है। उधर थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि पूर्व में परिजनों द्वारा इस संबंध में दुर्घटना की रिपोर्ट दी गई थी। जिसकी जांच की जा रही थी। इसी दौरान परिजनों ने मृतक की हत्या का संदेह होने की एक रिपोर्ट दी है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C