छात्रसंघ चुनाव: साफ हुई इलेक्शन की तस्वीर, अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवरों में सीधी टक्कर

दैनिक भीलवाड़ा | 24 Aug 2022 06:26

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, जहाजपुर। 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नगर में छात्र राजनीति गर्माने लगी है। जहाजपुर में पहली बार राजनीति की पहली सीढ़ी में पहचान रखने वाले छात्रसंघ चुनाव हो रहे है। इस लिए इसका क्रेज युवाओं में साफ नजर आ रहा है। जहां छात्र नेता अपना वोट बैक मजबूत करने के लिए प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वहीं प्रमुख संगठनों के कार्यकर्ता उम्मीदवरों के प्रचार प्रसार कर रहे है। राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर में निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम वापिस कर लेने से छात्रसंघ चुनाव की तस्वीर बिल्कुल साफ हो चुकी है। यहां एनएसयूआई और एबीवीपी के प्रत्याशियों के बीच में सीधी जंग होने वाली है।

जहाजपुर महाविद्यालय में नहीं है स्टाफ

राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर में प्राचार्य और पर्याप्त स्टाफ नहीं है। इस लिए चुनाव कराने के लिए स्कूलों से शिक्षकों को बुलाना पड़ेगा। 

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C