स्काउट गाइड ने निकाली स्वच्छता जन जागरूकता रैली

दैनिक भीलवाड़ा | 30 Aug 2022 09:05

  

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में स्काउट गाइड ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर सांगानेरी गेट प्रशिक्षण केंद्र परिसर की साफ सफाई की। मुख्य अतिथि स्काउट गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी एवं स्थानीय संघ प्रधान लक्ष्मीनारायण डाड ने स्काउट गाइड स्वच्छता जन जागरूकता रैली को सांगानेरी गेट स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्थानीय संघ सचिव एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि रैली में भीलवाड़ा स्थानीय संघ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के द्वितीय ,तृतीय सोपान एवं राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे । 200 स्काउट-गाइड हाथों में स्वच्छता जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां व बैनर लेकर जोरदार नारे लगाते हुए स्काउटर हरीश पंवार, शिवप्रसाद धोबी, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी गाइडर संगीता व्यास, सरोज शर्मा के नेतृत्व मे सांगानेरी गेट क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C