अधिकारी नियमित निरीक्षण कर विद्यालयों में सुविधाओं की करे जांच- डॉ. गोयल

दैनिक भीलवाड़ा | 30 Aug 2022 09:11

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ाकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में बालिकाओं की देखरेख में किसी भी प्रकार की कौताही न बरते। इसके लिए आवश्यकता के अनुसार आवासीय विद्यालयों में स्टाफ नियुक्त करें। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल ने आयोजित जिला निष्पादन समिति की बैठक में कहीं। गोयल ने कहा कि जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर आवासीय विद्यालयों में बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करें तथा अच्छी सुविधाएं व माहौल सुनिश्चित करें। आयोजित बैठक में शिक्षा में बढ़ते कदम, प्रवेशोत्सव सर्वे, जिला रैंकिंग, मीड-डे-मील कार्यक्रम आदि को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

एडीपीसी योगेश पारीक ने जिला कलक्टर आशीष मोदी के नवाचार के तहत किए गए सीटीओ सर्वे एप से डिजिटल प्रवेशोत्सव सर्वे के तहत प्रथम चरण व द्वितीय चरण के हाउस होल्ड सर्वे, बच्चों का चिह्निकरण व नामांकन अभियान की प्रगति से अवगत कराया। इस पर गोयल ने चिन्ह्ति बच्चों का शत् प्रतिशत नामांकन करने व ठहराव सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C