राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय में हुआ पोषण सप्ताह का शुभारंभ

पंकज पोरवाल | 01 Sep 2022 03:34

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा शहर के कोटा रोड स्थित राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय में पोषण सप्ताह का शुभारंभ गुरूवार को 11 बजे आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा के उपनिदेशक डॉ सत्यनारायण शर्मा ने धनवंतरी भगवान के दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ संजय कुमार शर्मा के अनुसार सन् 1982 से भारत सरकार के महिला एवम बाल विकास मंत्रालय द्वारा आम जन में पोषण आहार विटामीन खनिज लवणों एवम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रचार प्रसार के लिए इस सप्ताह को मनाया जाता है। विभिन्न आकडो के अनुसार सन 2019 में पूरे विश्व के 5 वर्ष तक की आयु के लगभग 70 करोड़ बच्चे कुपोषण का शिकार थे। 5 वर्ष तक की आयु वर्ग में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण भी कुपोषण ही है। कुपोषण में भारत 107 देशों में 94 वे स्थान पर है। सन 2017 में राष्ट्रीय पोषण नीति का प्रमुख उद्देश्य 2022 तक भारत को कुपोषण मुक्त बनाना है। उपनिदेशक डॉ सत्यनारायण शर्मा ने आयुर्वेद के सिद्धांतो को अपनाने एवम आहार विहार में परिवर्तन लाकर कुपोषण से बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर डॉ त्रिशला जैन, डॉ प्रियदर्शिनी शर्मा, डॉ निकिता चैधरी समेत चिकित्सालय का संपूर्ण स्टाफ एवम नागरिक उपस्थित रहे। डॉ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि पोषण सप्ताह के तहत शुक्रवार दिनांक 2 सितंबर को प्रातः 8 से 10 बजे तक पेट के रोगियों, पाइल्स, फिस्टुला आदि बीमारियों के बारे में डॉ जीएल शर्मा निःशुल्क परामर्श और उचित खान पान एवम पोषण की जानकारी देंगे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C