राधा अष्टमी पर भक्तों को रास आया छप्पनभोग, भजनों की प्रस्तुति

मूलचंद पेसवानी | 04 Sep 2022 07:01

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले के गुरला क्षेत्र के नोगावा में मां भारती समूह द्वारा राधा अष्टमी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान स्थित श्री सांवरिया सेठ के यहां 3 दिवसीय उत्सव तथा जलझूलनी ग्यारस मेले का दीप प्रज्वलन के साथ श्री गणेश संत राजेश्वरानंद संत रामेश्वर नंद सरस्वती के कर कमलों द्वारा हुआ संस्थान के द्वारा ठाकुर जी की राम रेवाड़ी दीवान दिनांक 6 सितंबर मंगलवार को होगा भीलवाड़ा शहर एवं आजू-बाजू के ग्रामीण क्षेत्र से माताओं ने प्रातः काल से ही राधा अष्टमी मनाने के लिए भजनों की बौछार लगी श्याम की दीवानी राधा रानी राधा को ढूंढता वृंदावन हर गली गली सांवरे तेरी मीठी बांसुरी की मोहित हूं इस तरह से अनेक भजन श्रीमती अलका जोशी के नेतृत्व में भजन प्रस्तुत हुए घर घर से छप्पन भोग की मिठाइयां नमकीन ड्राई फ्रूट लाकर राधा जी को भोग लगाया गया आज सांवरिया सेठ को राधा स्वरुप में सजाया गया उनके समक्ष 115 तरह की मिठाइयां का भोग छप्पन भोग के माध्यम से लगाया गया तीन बसों से पहुंची माताओं में उत्साह देखते ही बन रहा था माताओं की ओर से ठाकुर जी को राधा जी की पोशाक से श्रृंगार किया गया ठाकुर जी को चांदी की बांसुरी एवं लड्डू गोपाल के मुकुट भी मातृशक्ति द्वारा भेंट किया गया भजन गायक मंजू तंबोली ने शमा बांधे साथ ही अनुराधा शिला देवी वंदना चंदू देवी शारदा मधु आशा राजकुमारी ममता इंदु मधु राधा कमला आदि मातृशक्ति की उपस्थिति रही।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C