ग्रामीण ओलंपिक खेल से आपसी सौहार्द और सदभाव को मिलेगा बढ़ावा- राज्य आयुक्त शर्मा

दैनिक भीलवाड़ा | 12 Sep 2022 04:41

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और आपसी सौहार्द और सदभाव को बढ़ावा मिलेगा यह बात बीगोद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन (राज्यमंत्री) उमा शंकर शर्मा ने खिलाड़ियों को कही।अध्यक्षता कर रहे विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है, खेल को खेल की भावना से खेले। संयोजक व प्रधान सतीश चंद्र जोशी ने कहा कि खिलाडी अनुशासन से खेले और खेल से निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। सीबीईओ श्याम लाल शर्मा ने बताया कि कबड्डी महिला-पुरुष, वॉलीबॉल, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो तथा हॉकी खेल में 32 पंचायतों के 178 टीम के 1938 खिलाड़ी भाग ले रहे है। सभी अतिथियों का स्वागत सरपंच मेहरून निशा, पूर्व उप प्रधान मुबारिक लुहार, उपसरपंच अब्दुल वहाब, हारून लुहार ने किया। प्रतियोगिता में एसडीएम नेहा छीपा, तहसीलदार सीमा बघेल, पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़,, सत्य नारायण जोशी, जिला परिषद सदस्य हरि लाल जाट, पंचायत समिति सदस्य हीना लुहार, जिला खेल अधिकारी प्रतिनिधि सुशील जोशी, पारस खटीक सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C