शाहपुरा में रामलीला को देखने वालों में उत्साह
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। महलों के चैक में चल रही रामलीला के दूसरे दिन मरीचि सुबाहु वध के साथ पांडाल में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे। शहरवासी रामलीला का आनन्द ले रहे है। धर्म प्रचारक रामायण मंडल वाराणसी तथा नगरपालिका शाहपुरा के सौजन्य से महलों के चैक में चल रही 10 दिवसीय रामलीला के दूसरे दिन वाराणसी के कलाकारों ने बेहतरीन संवाद अदायगी के साथ ताड़का वध, मरीचि तथा सुबाहु वध का मंचन किया। सुबाहु वध के साथ ही पांडाल में जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे। कथा के दूसरे दिन मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, जिला कांग्रेस महासचिव रामेश्वर सोलंकी, अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा, मानस मंडल के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद वैष्णव, सुनील कुमार भारद्वाज तथा लोकेंद्र शर्मा ने सत्यनारायण भगवान की आरती करके शुभारंभ किया। वाराणसी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संगीतमय रामलीला में लोगों का उत्साह बना हुआ है। कथा का समापन 20 सितंबर को होगा
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- क्लस्टर कैंप और राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन
- कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं, आज ED के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी
- प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव संदेश आत्म ज्ञान संदेश दिया.
- डेयरी उद्योग में महिलाओं के महत्व को कम नहीं आंका जा सकता है : डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट
- पालिका द्वारा गांधीपुरी की खोदी गई गालियां बनी परेशानी का सबब