शाहपुरा में रामलीला को देखने वालों में उत्साह
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। महलों के चैक में चल रही रामलीला के दूसरे दिन मरीचि सुबाहु वध के साथ पांडाल में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे। शहरवासी रामलीला का आनन्द ले रहे है। धर्म प्रचारक रामायण मंडल वाराणसी तथा नगरपालिका शाहपुरा के सौजन्य से महलों के चैक में चल रही 10 दिवसीय रामलीला के दूसरे दिन वाराणसी के कलाकारों ने बेहतरीन संवाद अदायगी के साथ ताड़का वध, मरीचि तथा सुबाहु वध का मंचन किया। सुबाहु वध के साथ ही पांडाल में जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे। कथा के दूसरे दिन मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, जिला कांग्रेस महासचिव रामेश्वर सोलंकी, अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा, मानस मंडल के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद वैष्णव, सुनील कुमार भारद्वाज तथा लोकेंद्र शर्मा ने सत्यनारायण भगवान की आरती करके शुभारंभ किया। वाराणसी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संगीतमय रामलीला में लोगों का उत्साह बना हुआ है। कथा का समापन 20 सितंबर को होगा
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की हुई शुरुआत
- धूमधाम से मनाया चेटीचण्ड, किया ध्वजारोहण हुई पुष्पवर्षा
- कोरोना अपडेट्स; बीते 24 घंटे में देश में नए केस 14% बढ़े
- विद्यालय फुलियाखूर्द में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह किया आयोजन
- जिला कलक्टर का पीथास व दौलतपुरा दौरा: धर्म तालाब में अमृत सरोवर कार्यों का शुभारंभ, जनसुनवाई में लिया भाग